विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2012

देश के पूर्वोत्तर हिस्से में भूकम्प के झटके

गुवाहाटी: देश के पूर्वोत्तर हिस्से में रविवार सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.8 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

क्षेत्रीय भूकम्प विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकम्प का केंद्र नागालैंड के फेक जिले में था। भूकम्प के झटके नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए। भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा दुनिया का छठा भूकम्प की आशंका वाला प्रमुख क्षेत्र माना जाता है।

वर्ष 1897 में यहां आए 8.7 की तीव्रता वाले भूकम्प में 1,600 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Earthquake In North East, पूर्वोत्तर में भूकंप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com