विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2012

जम्मू एवं कश्मीर में 5.8 तीव्रता का भूकम्प

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को 5.8 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए। इसका केंद्र भारत-पाकिस्तान की सीमा पर गिलगित क्षेत्र में था। फिलहाल इसमें जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया, "भूकम्प पूर्वाह्न् 11.36 बजे आया। इसका केंद्र पाकिस्तान की सीमा से सटे गिलगित क्षेत्र में था, जो 36.8 डिग्री अक्षांश और 73.4 डिग्री देशांतर पर स्थित है। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई।"

इससे पहले वर्ष 2005 में आठ मार्च को नियंत्रण रेखा पर आए भूकम्प में 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। तब भूकम्प की तीव्रता 7.9 थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Earthquake, Jammu-Kashmir, जम्मू-कश्मीर, भूकंप