ऐमसेट-2 पर्चा लीक मामले में दो और बिचौलिए गिरफ्तार, अब तक 19 धरे गए

ऐमसेट-2 पर्चा लीक मामले में दो और बिचौलिए गिरफ्तार, अब तक 19 धरे गए

प्रतीकात्मक तस्वीर

हैदराबाद:

ऐमसेट-2 पर्चा लीक मामले की जांच कर रही तेलंगाना सीआईडी ने सोमवार को दो और बिचौलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से सात लाख रुपये से अधिक की धनराशि बरामद की.

इसके साथ ही मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

सीआईडी की पुलिस महानिरीक्षक सौम्या मिश्रा ने कहा, 'तेलंगाना राज्य ऐमसेट-2-2016 (मेडिकल) प्रश्नपत्र पर्चा लीक मामले में सोमवार को दो बिचौलियों - आंध्र प्रदेश के नेल्लौ जिले के रहने वाले कोल्ली राजेश कुमार उर्फ राजेश और तेलंगाना के नलकोंडा जिले के रहने वाले चिंतापल्ली जनैया उर्फ जॉनसन को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 7.10 लाख रुपये बरामद किए गए.'

उन्होंने बताया कि इस मामले में दूसरे बिचौलियों और सरगनाओं को पकड़ने के लिए कोशिशें जारी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com