विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2021

बीजेपी के महिला आरक्षण के कारण इसमें शामिल होने का मौका मिला: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि, मैंने महिला मोर्चा से बहुत कुछ सीखा है, मैं महिला आरक्षण की लाभार्थी हूं और पार्टी में प्रवेश किया

बीजेपी के महिला आरक्षण के कारण इसमें शामिल होने का मौका मिला: निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि उन्हें भाजपा (BJP) द्वारा लागू किए गए महिला आरक्षण (Women's Reservation) के कारण ही पार्टी में शामिल होने का मौका मिला. सीतारमण ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें हमेशा शिकायत थी कि वह कभी भी महिला मोर्चा की सदस्य नहीं रहीं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमेशा एक शिकायत थी कि मैं कभी भी महिला मोर्चा की सदस्य नहीं रही. मैंने महिला मोर्चा से बहुत कुछ सीखा है. मैं महिला आरक्षण की लाभार्थी हूं और पार्टी में प्रवेश किया.''

एक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि ‘‘भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने महिलाओं को पंचायत स्तर से लेकर उस स्तर तक 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है जहां वे आज पार्टी में हैं.''

उन्होंने कहा कि वास्तव में पुरुषों और महिलाओं को मिलकर काम करना चाहिए और एक-दूसरे को प्रतिद्वंद्वी नहीं मानना ​​चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com