विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

विधानसभा चुनाव के कारण आईसीएसई, आईएससी परीक्षाओं के कार्यक्रम में होगा फेरबदल

विधानसभा चुनाव के कारण आईसीएसई, आईएससी परीक्षाओं के कार्यक्रम में होगा फेरबदल
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनावों की तारीख घोषित करने के बीच ‘काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन’ (सीआईएससीई) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम फिर से तय करने का फैसला किया है.

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेरी एराथन ने कहा कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का कार्यक्रम परिवर्तित होगा लेकिन उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई तारीख तय नहीं हुई है.

पिछले कार्यक्रम के अनुसार, संस्था आईएससीई की परीक्षाएं छह फरवरी और आईएससी की परीक्षाएं 27 फरवरी से कराने की योजना बना रही थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन, सीआईएससीई, आईएससी परीक्षा, चुनाव के कारण परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, Assembly Election 2017, CISCE Board, ISC Exams, Examinations Program Reshuffle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com