विज्ञापन

ICSE, ISC 2025 Rechecking Results: आईसीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिचेकिंग के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

ICSE, ISC 2025 Rechecking Results: CISCE ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन (ISC) के लिए रिचेकिंग रिजल्ट जारी कर दिया है.

ICSE, ISC 2025 Rechecking Results: आईसीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिचेकिंग के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली:

ICSE, ISC 2025 Rechecking Results: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन (ISC) के लिए दोबारा जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट recheckresults.cisce.org के माध्यम से दोबारा जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं के अपने कक्षा 10 और 12 के नतीजे देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए लॉगिन विवरण में UID और इंडेक्स नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी. 

दोबारा करा सकते हैं कॉपी

परिषद ने आधिकारिक नोटिस के जरिए कहा कि रिजल्ट उनके लिए है जिन छात्रों ने रिचेकिंग के लिए आवेदन किया था. जो स्टूडेंट्स अपने रीचेक परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 28 से 30 मई, 2025 तक री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. परिषद ने 30 अप्रैल को आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परिणाम 2025 घोषित किए, जहां कक्षा 12 में लगभग 99.02 परसेंट छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए, जबकि 99.09 प्रतिशत कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण हुए.

ऐसे चेक करें ICSE, ISC Rechecking Results 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
  • होमपेज पर “रीचेक रिजल्ट” टैब लिंक पर क्लिक करें.
  • यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर (एडमिट कार्ड से चेक करें) जैसे लॉगिन विवरण टाइप करें.
  • शो रिजल्ट बटन दबाएं, फिर प्रिंट रिजल्ट पर क्लिक करें.
     

ये भी पढ़ें-JAC 10th Class Board Result 2025 Declared LIVE Updates: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 91.71% स्टूडेंट पास, गीतांजलि बनीं टॉपर, Direct Link 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com