नई दिल्ली:
डीआरआई ने देश के सबसे बड़े चंदन तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। इस गिरोह के पास से 200 टन से ज्यादा चंदन बरामद किया गया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत पचास करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। पांच लोगों के गिरोह के सरगना अजित साटम के घर की तलाशी की दौरान 2.5 करोड़ रुपये बरामद किए गए और बैंक में 15 करोड़ से ज्यादा रकम होने की बात पता चली है। इसके घर से डीआरआई ने कई महंगी गाड़ियां भी बरामद की हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चंदन, तस्कर, नकद, बरामद