विज्ञापन
This Article is From May 28, 2023

वही बॉडी...वही चेहरा...दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला है ये लड़का, हूबहू मिलती शक्ल को देख आंखों को हुआ धोखा, लोग बोले- सिड वापस आ गया

वही शक्ल सूरत...वही बॉडी और वही तीखे तेवर...इस वीडियो को देखकर एक पल के लिए आप भी धोखा खा जाएंगे और कहेंगे कि सिद्धार्थ शुक्ला वापस लौट आए हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैन्स हैरान हैं.

वही बॉडी...वही चेहरा...दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला है ये लड़का, हूबहू मिलती शक्ल को देख आंखों को हुआ धोखा, लोग बोले- सिड वापस आ गया
सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिल में रह रह कर उनकी यादों की कसक उठती है. बिग बॉस 13 में सिडनाज की जोड़ी ने बिग बॉस के इतिहास में सबसे पॉपुलर कपल होने का खिताब हांसिल किया था. बिग बॉस 13 में सिडनाज की प्यारी सी जुगलबंदियां लोग अब भी याद करते हैं. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लोग अचानक हैरान हो गए. वीडियो में नजर आ रहे शख्स को देखकर एक पल के लिए आपको भी लगेगा कि सिद्धार्थ शुक्ला वापस आ गए हैं. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इस वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे.  

वही शक्ल सूरत...वही बॉडी और वही तीखे तेवर...इस वीडियो को देखकर एक पल के लिए आप भी धोखा खा जाएंगे और यही कहेंगे अरे सिद्धार्थ शुक्ला वापस लौट आए हैं. हालांकि हम सब जानते हैं कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं हैं, पर लाखों करोड़ों फैंस के दिलों पर वो आज भी राज करते हैं. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों को एक बार फिर उनके चहेते सिड याद आ रहे हैं.

दरअसल ये वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल कहे जाने वाले चंदन का है. चंदन की शक्ल बिल्कुल सिद्धार्थ शुक्ला से मिलती है और उनके बोलने के अंदाज से लेकर उनके गुस्से तक चंदन में सिड की वो पूरी झलक दिखाई देती है. इस वीडियो में भी सिद्धार्थ शुक्ला की तरह दिखने वाले चंदन ने सिद्धार्थ को पूरी तरह कॉपी करने की कोशिश की है, जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल चंदन के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

आपको बता दें कि 2021 में हार्ट अटैक के चलते सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया था. सिड के जाने के बाद उनकी शहनाज का रो रोकर बुरा हाल था. हालांकि शहनाज को इस हादसे से उबरने में काफी समय लगा, लेकिन सिड के फैंस इस बात से ही खुश हैं कि अब शहनाज करियर पर ध्यान दे पा रही हैं. सिडनाज की सोशल मीडिया पर एक बड़ी फॉलोइंग हैं. बिग बॉस के सबसे पॉपुलर कपल के रूप में सिडनाज के हजारों वीडियो क्लिप्स आज भी देखे जाते हैं. टीवी की दुनिया के सुपरस्टार का इस तरह अचानक चले जाना आज भी फैंस को इमोशनल कर देता है. 

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sidharth Shukla, Sidharth Shukla Doppelganger, Sidharth Shukla Lookalike, Sidharth Shukla Doppelganger Video, Sidharth Shukla Lookalike Viral Video, Sidharth Shukla Doppelganger Chandan, Sidharth Shukla Lookalike Chandan Videos, Sidharth Shukla Doppelganger Instagram, Chandan Wilfreen, सिद्धार्थ शुक्ला का हमशक्ल, सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल का वीडियो, सिद्धार्थ शुक्ला हमशक्ल चंदन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com