विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2021

DRDO ने आकाश मिसाइल के नए संस्‍करण का किया सफल परीक्षण

परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर की एकीकृत रेंज से सुबह 11: 45 बजे के आसपास किया गया. यह परीक्षण हाई स्‍पीड मानव रहित एरियल टारगेट (हवाई लक्ष्‍य) के खिलाफ किया गया, जिसे मिसाइल ने कामयाबी के साथ इंटरसेप्‍ट किया.

DRDO ने आकाश मिसाइल के नए संस्‍करण का किया सफल परीक्षण
नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया
नई दिल्ली:

रक्षा अनुसंधान ओर विकास संगठन (DRDO) ने शुक्रवार को नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर की एकीकृत रेंज से सुबह 11: 45 बजे के आसपास किया गया. यह परीक्षण हाई स्‍पीड मानव रहित एरियल टारगेट (हवाई लक्ष्‍य) के खिलाफ किया गया, जिसे मिसाइल ने कामयाबी के साथ इंटरसेप्‍ट किया. यह टेस्‍ट खराब मौसम की स्थिति के बीच किया गया जिसने इस वेपन सिस्‍टम (weapon system) के हर तरह के मौसम में संचालन की क्षमता को साबित किया.

भारत ने बुधवार को भी आकाश मिसाइल के नये संस्करण (आकाश-एनजी) का ओडिशा तट से सफल परीक्षण किया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बहुद्देशीय राडार, कमांड, कंट्रोल और संचार प्रणाली और लांचर आदि सभी प्रकार की हथियार प्रणाली से लैस मिसाइल का यह परीक्षण दोपहर करीब पौने एक (12:45) बजे जमीनी मंच से किया गया था. हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर इस मिसाइल प्रणाली को विकसित किया है.सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के दौरान मिसाइल ने तेज गति वाले और संवेदनशील हवाई लक्ष्यों पर निशाना साधने से जुड़ी क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया.सेवा में आने के बाद आकाश-एनजी हथियार प्रणाली भारतीय वायुसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण और उसकी क्षमता को कई गुना बढ़ाने वाली साबित होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com