विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2014

केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से फिर किया इनकार

केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से फिर किया इनकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को फिर से उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। आम आदमी पार्टी (आप) के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

आप के एक कार्यकर्ता ने बताया, "उन्होंने (केजरीवाल) किसी भी तरह की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। उनका रुख साफ है।"

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को औपचारिक रूप से केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया था।

सिंह ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर सुरक्षा मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया और अभी वह उनके अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

सिंह ने बताया कि दो जिप्सी और 28 पुलिसकर्मी केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे।

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कौशांबी स्थित आप के कार्यालय पर हमला किया था। केजरीवाल का घर कार्यालय से ज्यादा दूर नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, आप, पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, AAP