मुंबई:
भारत में आज हजारों कम्प्यूटरों का इंटरनेट संपर्क बंद हो सकता है। वेब सुरक्षा फर्म मैकएफी के मुताबिक डीएनएस चेंजर नाम का वायरस हजारों कम्प्यूटरों में इंटरनेट कनेक्शन ठप कर सकता है। डीएनएस चेंजर एक मालवेयर कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो इंटरनेट ट्रैफिक को जाली वेबसाइट पर भेज देता है।
फर्म का कहना है कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई मालवेयर से जुड़े सर्वरों को आज से बंद कर देगी जिसके बाद इस वायरस से प्रभावित कम्प्यूटरों का इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाएगा। एबीआई ने ऑपरेशन ghost click के तहत पिछले साल साइबर अपराधियों के इस्तेमाल किए जा रहे सर्वरों का नियंत्रण में ले लिया था। एफबीआई ने इनकी जगह वैध सर्वर लगाए लेकिन इन सर्वरों की अनुमति नौ जुलाई 2012 तक ही है। डीएनएस चेंजर वर्किंग ग्रुप के आंकड़ों के हवाले से अमेरिका इटली के बाद भारत डीएनएस प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा देश है।
फर्म का कहना है कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई मालवेयर से जुड़े सर्वरों को आज से बंद कर देगी जिसके बाद इस वायरस से प्रभावित कम्प्यूटरों का इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाएगा। एबीआई ने ऑपरेशन ghost click के तहत पिछले साल साइबर अपराधियों के इस्तेमाल किए जा रहे सर्वरों का नियंत्रण में ले लिया था। एफबीआई ने इनकी जगह वैध सर्वर लगाए लेकिन इन सर्वरों की अनुमति नौ जुलाई 2012 तक ही है। डीएनएस चेंजर वर्किंग ग्रुप के आंकड़ों के हवाले से अमेरिका इटली के बाद भारत डीएनएस प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा देश है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
DNS Changer Virus, Thousands Of PCs To Lose Internet Access Today, डीएनएस चेंजर वायरस, इंटरनेट होगा ठप