विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

जालंधर सिटी स्टेशन पर डीएमयू टकराई प्लेटफॉर्म से, कोई हताहत नहीं

जालंधर सिटी स्टेशन पर डीएमयू टकराई प्लेटफॉर्म से, कोई हताहत नहीं
जालंधर: नकोदर नवांशहर जालंधर डीएमयू ट्रेन आज तड़के जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्टॉपर को तोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर पांच से टकरा गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सिर्फ प्लेटफॉर्म को नुकसान पहुंचा है.

राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तड़के 2 बजे के बाद नकोदर नवांशहर डीएमयू ट्रेन को सिटी स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था. इस दौरान कथित रूप से समय पर ब्रेक नहीं लगा जिससे गाड़ी लकड़ी के स्टापर को तोड़ते हुए प्लेटफार्म से टकरा गई.

उन्होंने बताया कि इस घटना में प्लेटफार्म को नुकसान हुआ है. हादसे के दौरान न तो प्लेटफॉर्म पर और न ही ट्रेन में कोई यात्री सवार था.

एक सवाल के जवाब में जीआरपी ने बताया कि ब्रेक नहीं लगने में चालक की गलती है अथवा कोई तकनीकी गड़बड़ी, यह जांच का विषय है और इस बारे में रेल प्रशासन ही बता पाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जालंधर, सिटी रेलवे स्टेशन, जालंधर रेलवे स्टेशन, DMU Collied Platform, City Railway Station, Jalandhar, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com