केंद्र सरकार ने सभी प्राइवेट टीवी चैनलों और मीडिया प्लेटफॉर्म से न्यूज कार्यक्रम, बुलेटिन, रिपोर्ट्स आदि दिखाते समय आजादी का अमृत महोत्सव का सरकारी लोगो दिखाने के लिए कहा है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें विशेषकर स्वतंत्रता के 75 वर्ष से जुड़े कार्यक्रम दिखाते समय आजादी का अमृत महोत्सव का सरकारी लोगो दिखाने के लिए कहा गया है. बता दें कि अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 से शुरु हुआ है और यह 15 अगस्त 2023 तक चलेगा.
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक अभियान के तहत अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई है. यह 15 अगस्त 2023 तक 75 सप्ताह तक चलेगा.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी टेलीविजन चैनलों और मीडिया प्लेटफार्मों को जारी किए एडवाइजरी में कहा, "आजादी का अमृत महोत्सव अभियान हमारे स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास और पिछले 75 वर्षों में सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रगति की यात्रा का जश्न है."
सरकार ने कहा, "मीडिया प्लेटफॉर्म समाचार कार्यक्रमों, रिपोर्टों, बुलेटिनों के दौरान आधिकारिक आजादी का अमृत महोत्सव लोगो प्रदर्शित कर सकते हैं, खासकर भारत की आजादी के 75 साल से संबंधित रिपोर्टिंग करते समय, ताकि दर्शकों को इसके बारे में सूचित किया जा सके.''
अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल मार्च में साबरमती के गांधी आश्रम से महात्मा गांधी के दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ पर की थी. उस दिन, पीएम मोदी ने नवसारी जिले के साबरमती आश्रम से दांडी तक 386 किलोमीटर के मार्च को हरी झंडी दिखाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं