विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2013

दिग्विजय का नरेंद्र मोदी पर निशाना, 'क्या तेंदुआ अपने धब्बे बदल सकता है?'

दिग्विजय का नरेंद्र मोदी पर निशाना, 'क्या तेंदुआ अपने धब्बे बदल सकता है?'
दिग्विजय सिंह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यूपीए सरकार की आलोचना करने पर नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया और उन्हें राजकाज और विकास के मामलों पर किसी भी कांग्रेस नेता के साथ बहस की चुनौती दी।

नरेंद्र मोदी के कट्टर आलोचक दिग्विजय ने समावेशी राजनीति पर मोदी के विचार को खारिज करते हुए कहा कि क्या एक तेंदुआ अपने धब्बे बदल सकता है।

मोदी द्वारा अपने प्रवासी भारतीय समर्थकों को वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करने के कुछ ही देर बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की तरफ अपने तोपखाने का मुंह खोल दिया और माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मोदी द्वारा सरकार की आलोचना को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने एनडीए शासन के समय के विकास के 'झूठे आंकड़े' दिए।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, सुनकर अच्छा लगा कि मोदी समावेशी राजनीति की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या कोई तेंदुआ अपने धब्बे बदल सकता है? फेकू मोदी पूरी रवानी में हैं। एनडीए शासन के समय के विकास के झूठे आंकड़े दे रहे हैं।

इंटरनेट के इस माध्यम के जरिये दिग्विजय सिंह ने जैसे मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस आपको ताकत देती है...मोदी खुद को ताकत देते हैं...पसंद आपकी है...मोदी चाहते हैं कांग्रेस मुक्त भारत और कांग्रेस चाहती है भूख मुक्त भारत...वह साधन संपन्न का साथ देते हैं, कांग्रेस वंचितों की हिमायती है...पसंद आपकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, दिग्विजय सिंह, फेकू मोदी, नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, Narendra Modi, Digvijaya Singh, Digvijay Singh