विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

विजयवर्गीय के बयान पर भड़के दिग्विजय, बोले-मोदीजी आप शाहरुख से माफी मांगें

विजयवर्गीय के बयान पर भड़के दिग्विजय, बोले-मोदीजी आप शाहरुख से माफी मांगें
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: मध्‍यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।

शाहरुख को देशद्रोही बताने संबंधी विजयवर्गीय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय ने अरुण जेटली पर सवाल दागा है। उन्‍होंने पूछा है, 'जेटली जी आप विजयवर्गीय के बयान को किस तरह से परिभाषित करेंगे? सहिष्‍णुता पर बयान या असहिष्‍णुता पर।' हालांकि हर तरफ हुई आलोचना के बाद विजयवर्गीय ने अपना बयान वापस ले लिया है।एक अन्‍य ट्वीट में दिग्विजय ने लिखा, 'मैं विजयवर्गीय के बयान की सख्‍ती से आलोचना करता हूं। मोदी को इस पर शाहरुख खान से माफी मांगनी चाहिए। शाहरुख आप चिंता न करें, हम आपके साथ खड़े हैं।' उन्‍होंने ट्वीट किया, 'भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शाहरुख खान को देशद्रोही कह रहे हैं। क्‍या मोदी और अमित शाह इस विचार का समर्थन करते हैं? आखिरकार वे उन (विजयवर्गीय) पर कार्रवाई क्‍यों नहीं कर रहे?'विजयवर्गीय बोले थे, पाक में हैं शाहरुख की 'आत्‍मा'
असहिष्‍णुता को लेकर शाहरुख के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजयवर्गीय अपनी सीमा लांघ गए थे। उन्‍होंने कहा था कि  ' शाहरुख खान भारत में रहते हैं, लेकिन उनकी 'आत्मा' पाकिस्तान में है। उनकी फिल्में यहां करोड़ों कमाती हैं लेकिन वह सोचते हैं कि भारत असहिष्णु है। यह राष्ट्रविरोध नहीं है तो क्या है। उन्होंने कहा था कि शाहरुख के असहिष्णुता वाले बयान से लगता है कि वह पाकिस्तान और भारत विरोधी बलों के साथ सुर मिला रहे हैं।'

साध्‍वी प्राची ने भी की पाकिस्‍तान भेजने की वकालत
बॉलीवुड के 'बादशाह' के खिलाफ हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने भी विजयवर्गीय की तरह बयान दिया था। उन्‍होंने शाहरुख को पाकिस्तान का एजेंट बताते हुए कहा कि इस बॉलीवुड स्‍टार को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'शाहरुख खान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एजेंट हैं क्योंकि वह उनकी (पाकिस्तान) विचारधारा दर्शाते हैं। ऐसे व्यक्ति को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
विजयवर्गीय के बयान पर भड़के दिग्विजय, बोले-मोदीजी आप शाहरुख से माफी मांगें
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com