विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2017

गुजरात राज्यसभा चुनाव : 'धर्मनिरपेक्ष' दिग्विजय सिंह ने जब शंकर सिंह वाघेला को याद दिलाया क्षत्रिय धर्म

हमेशा धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देने वाले दिग्विजय सिंह को इस चुनाव में क्षत्रिय धर्म निभाने की बात कर डाली.

गुजरात राज्यसभा चुनाव : 'धर्मनिरपेक्ष' दिग्विजय सिंह ने जब शंकर सिंह वाघेला को याद दिलाया क्षत्रिय धर्म
दिग्विजय सिंह ने शंकर सिंह बाघेला याद दिलाया क्षत्रिय धर्म
नई दिल्ली: गुजरात में मंगलवार को राज्यसभा की एक सीट के लिए जो सियासी ड्रामा आधी रात तक चला संसदीय इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. सवाल इस बात का भी खड़ा हो गया है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में क्या एक सीट दो दलों के बीच नाक की लड़ाई बनकर रह जाएगी. वह भी इतनी बड़ी की विधायकों की खरीद-फरोख्त की खबरों से लेकर उनको कर्नाटक के रिसॉर्ट में बंधक तक बन दिया गया ताकि वह पार्टी छोड़कर कहीं भाग न जाएं. इन सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का ट्वीट भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हमेशा धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देने वाले दिग्विजय सिंह को इस चुनाव में क्षत्रिय धर्म निभाने की बात कर डाली. दरअसल, शंकर सिंह  वघेला के अचानक पार्टी छोड़कर जाने के बाद से कांग्रेस को अंदाजा हो गया था कि उसको तगड़ा नुकसान हो गया है और इसी चक्कर में अहमद पटेल की राज्यसभा सीट भी फंसती नजर आई. बाघेला को मनाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. इस पूरी कवायद में दिग्विजय सिंह ने भी आखिरी कोशिश की और ट्विटर पर मोर्चा जमा लिया और बाघेला को कई पुरानी बातें याद दिलाई. दिग्विजय सिंह यहीं रूक जाते तो ठीक था, लेकिन हमेशा धर्म निरपेक्षता की बातें करने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने शंकर सिंह को बाघेला को क्षत्रिय धर्म की याद दिला डाली.

यह भी पढ़ें :  जीत के बाद अहमद पटेल बोले- सत्यमेव जयते, चिदंबरम ने कहा- पैसा नहीं जीता तो विजय रुपानी लेंगे कानूनी मदद

उन्होंने लिखा 'मत भूलिए कि कांग्रेस ने आपने के लिए क्या किया है. आप एक राजपूत हैं. कृपया अहमद भाई की जीत सुनिश्चित कीजिए. वह हमारे दोस्त और समर्थक रहे हैं'. 

 
इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए वाघेला को अपने पुराने चेले को समर्थन न करने की अपील की.
  उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट पर लिखा ' कांग्रेस के साथ जो भी मुद्दे हैं उन्हें पार्टी के भीतर सुलझा लेंगे. धोखा मत दीजिए और न अपने पुराने चेले का समर्थन कीजिए. जो पूरे देश को अपने हिसाब से चला रहा है.'

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी
 
 Video : आखिरकार अहमद पटेल को मिली जीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
गुजरात राज्यसभा चुनाव : 'धर्मनिरपेक्ष' दिग्विजय सिंह ने जब शंकर सिंह वाघेला को याद दिलाया क्षत्रिय धर्म
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com