विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2013

दिग्विजय का आरोप : शिवराज के विज्ञापनों में स्पेन की सड़कें, ईरान के खेत

फाइल फोटो

भोपाल:

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर अपने विज्ञापनों में विदेशों की तस्वीरें इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज अपने विज्ञापन में जो चमचमाती सड़कें दिखा रहे हैं, वह स्पेन की हैं और लहलहाते खेत ईरान के हैं।

दिग्विजय ने एक चुनावी सभा में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह झूठ बोलने में नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सट्टा खाने और खिलाने वाले, कंट्रोल के सेल्समैन व दलाल सुखी हैं, बाकी जनता दुखी है।

दिग्विजय ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के रेट बंधे हुए हैं और चपरासी से लेकर सिपाही, डॉक्टर जैसे पद लाखों रुपये में तय होते हैं। उन्होंने पीएमटी परीक्षा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में करीब एक हजार 'मुन्नाभाई' पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में पैसों के दम पर लोग डॉक्टर बन रहे हैं, जबकि गरीब, लेकिन योग्य उम्मीदवारों को मौका नहीं मिल रहा है।

इससे पूर्व कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञापन पर ऐतराज जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया को मानहानि का नोटिस भेजा था।

(कुछ अंश भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान, विज्ञापन विवाद, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2013, विधानसभा चुनाव 2013, Digvijay Singh, Shivraj Singh Chauhan, Assmebly Polls 2013, Assembly Elections 2013