नई दिल्ली:
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सम्प्रदायिक दंगे पर अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधते हुए बसपा के शासन को सपा से बेहतर बताया। मुजफ्फरनगर सम्प्रदायिक हिंसा में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं।
दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘इस कार्यकाल में सपा सरकार का रिकॉर्ड काफी खराब है। उत्तरप्रदेश में सम्प्रदायिक ताकतों पर लगाम लगाने में विफल रही, बसपा इससे अच्छी था।’’ भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों को साम्प्रदायिक हिंसा के मद्देनजर अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
दिग्विजय ने एक अन्य ट्विट में कहा, ‘‘मुजफ्फरनगर में सम्प्रदायिक हिंसा की निंदा करता हूं। इसमें मारे गए पत्रकार एवं अन्य को श्रद्धांजलि। सभी गैर-भाजपा शासित राज्यों को अधिक सजग रहने की जरूरत।’’
नागरिकों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘मैं मुजफ्फरनगर एवं पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अन्य इलाकों में सभी से शांति स्थापित करने और सम्प्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने की अपील करता हूं।’’
मुजफ्फरनगर के कंवल गांव में 27 अगस्त को तीन लोगों के मारे जाने के बाद से ही तनाव बना हुआ है। इस घटना में कल एक टीवी पत्रकार समेत 12 लोगों की मौत हो गई।
दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘इस कार्यकाल में सपा सरकार का रिकॉर्ड काफी खराब है। उत्तरप्रदेश में सम्प्रदायिक ताकतों पर लगाम लगाने में विफल रही, बसपा इससे अच्छी था।’’ भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों को साम्प्रदायिक हिंसा के मद्देनजर अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
दिग्विजय ने एक अन्य ट्विट में कहा, ‘‘मुजफ्फरनगर में सम्प्रदायिक हिंसा की निंदा करता हूं। इसमें मारे गए पत्रकार एवं अन्य को श्रद्धांजलि। सभी गैर-भाजपा शासित राज्यों को अधिक सजग रहने की जरूरत।’’
नागरिकों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘मैं मुजफ्फरनगर एवं पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अन्य इलाकों में सभी से शांति स्थापित करने और सम्प्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने की अपील करता हूं।’’
मुजफ्फरनगर के कंवल गांव में 27 अगस्त को तीन लोगों के मारे जाने के बाद से ही तनाव बना हुआ है। इस घटना में कल एक टीवी पत्रकार समेत 12 लोगों की मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, सांप्रदायिक हिंसा, सपा, बसपा, दिग्विजय सिंह, UP, Communal Riots, BSP, SP, Digvijay Singh