विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2018

हनुमान जी की जाति को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच दिग्विजय सिंह का BJP पर हमला, कही यह बात...

हनुमान जी की जाति (Hanuman ji caste) को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने BJP पर निशाना साधा.

हनुमान जी की जाति को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच दिग्विजय सिंह का BJP पर हमला, कही यह बात...
हनुमान जी की जाति को लकेर मचे घमासान के बीच दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर हमला.
इंदौर:

हनुमान जी की जाति (Hanuman ji caste) को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'हिन्दू देवता पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं के साथ-साथ आरएसएस और अखाड़ा परिषद जैसे संगठनों को कोई भी संबंध नहीं रखना चाहिये. इन नेताओं का सार्वजनिक रूप से तिरस्कार किया जाना चाहिये.' उन्होंने कहा, 'हनुमानजी को लेकर अनर्गल बहस की शुरुआत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बली को दलित कहकर की थी. इसके बाद अन्य भाजपा नेताओं ने बजरंग बली को मुसलमान और जाट भी बता दिया.' 71 वर्षीय राज्यसभा सांसद ने कहा, 'हम हनुमानजी को भगवान शंकर का अवतार मानते हैं, लेकिन भाजपा नेता हनुमानजी को भी जाति-धर्म के मामले में घसीट रहे हैं. आखिर ये नेता किस धर्म का पालन कर रहे हैं?'

...अब BJP विधायक ने कहा- मुसलमान थे हनुमान जी, देखें VIDEO

 

देखें बुक्कल नवाब का वीडियो- 

 

 

उन्होंने मांग की योगी और अन्य भाजपा नेताओं को भगवान हनुमान पर अपने आपत्तिजनक बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिये. इसके साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और अखाड़ा परिषद जैसे संगठनों को इन नेताओं का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार व तिरस्कार करना चाहिए.

VIDEO: दलित, मुसलमान के बाद हनुमान जी पर एक और जाति का ठप्पा, योगी के मंत्री ने कहा- वह जाट थे

दिग्विजय ने मध्यप्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बहुचर्चित बयान 'टाइगर जिंदा है' पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, 'टाइगर (शिवराज) के नाखून और दांत तो निकल चुके हैं. वैसे भी संकटग्रस्त प्रजाति के टाइगर के संरक्षण की जवाबदारी अब हमारी (नवगठित कांग्रेस सरकार) है.' प्रदेश की नवगठित कांग्रेस सरकार की कर्जमाफी योजना के दायरे में कथित रूप से नहीं आने के कारण खंडवा जिले में आदिवासी तबके के 45 वर्षीय किसान ने हाल ही में आत्महत्या कर ली है.

 

देखें योगी आदित्यनाथ का हनुमान जी पर दिया बयान...

 

 

यह भी पढ़ें: हनुमानजी को दलित बता कर अपने ही मंत्री के निशाने पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ

इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे इस मामले की हालांकि जानकारी नहीं है. लेकिन हमने सूबे  में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा जून 2018 में की थी. उस अवधि (जून 2018 तक) में जितने भी किसान कर्जदार थे, उनके कर्ज माफ होंगे.' दिग्विजय ने एक सवाल पर आरोप लगाया कि व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, 'इन हालात में व्यापमं मामले को लेकर उठाए जाने वाले कदमों पर हम अध्ययन कर रहे हैं.'

VIDEO: हनुमानजी को दलित बता कर अपने ही मंत्री के निशाने पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि, 'आगामी लोकसभा चुनाव तय करेंगे कि देश महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलेगा या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक (प्रमुख) माधव सदाशिव गोलवलकर के प्रदर्शित पथ पर आगे बढ़ेगा.'

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com