नई दिल्ली:
टीम अन्ना और सरकार के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने अन्ना पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्ना को अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए और नेताओं के साथ तमीज़ से पेश आना चाहिए। अरविंद केजरीवाल को भेजे गए आयकर नोटिस के मामले पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केजरीवाल को नोटिस काफी पहले ही भेज दिया गया था और इस नोटिस का कांग्रेस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। दूसरी ओर दिग्विजय के हमले का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिग्विजय सिंह को लगता है कि उन्होंने करोड़ों रुपये की ठगी की है तो सरकार उनके ख़िलाफ़ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करती। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके ख़िलाफ़ ऐसे बयान देने के बजाए आरोप लगाने वालों को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं