विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2011

नेताओं से तमीज से पेश आएं अन्ना हजारे : दिग्विजय

कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने अन्ना पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्ना को अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: टीम अन्ना और सरकार के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने अन्ना पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्ना को अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए और नेताओं के साथ तमीज़ से पेश आना चाहिए। अरविंद केजरीवाल को भेजे गए आयकर नोटिस के मामले पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केजरीवाल को नोटिस काफी पहले ही भेज दिया गया था और इस नोटिस का कांग्रेस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। दूसरी ओर दिग्विजय के हमले का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिग्विजय सिंह को लगता है कि उन्होंने करोड़ों रुपये की ठगी की है तो सरकार उनके ख़िलाफ़ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करती। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके ख़िलाफ़ ऐसे बयान देने के बजाए आरोप लगाने वालों को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, Digvijay Singh, Anna Hazare
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com