विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2014

अपने बचाव में बोले शिवसेना सांसद विचारे, मुझे नहीं पता था कि वह मुस्लिम है, इफ्तार में जाता हूं

अपने बचाव में बोले शिवसेना सांसद विचारे, मुझे नहीं पता था कि वह मुस्लिम है, इफ्तार में जाता हूं
नई दिल्ली:

दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में एक रोजेदार को जबरन रोटी खिलाने के मामले में अपनी सफाई देते हुए शिवसेना सांसद राजन विचारे ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि लड़का मुस्लिम है और रोजे पर है। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद इफ्तार में जाया करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें तमाम संप्रदायों का वोट मिलता है।

उल्लेखनीय है कि विचारे को एक युवक के मुंह में जबरन रोटी डालते हुए कैमरे में देखा जा सकता है। उस युवक की पहचान अरशद जुबैर के रूप में हुई है।

बता दें कि शिवसेना के सांसदों ने महाराष्ट्र सदन में एक रोजेदार को जबरन रोटी खिलाई, हालांकि शिवसेना ने अपने 11 सांसदों पर लगे आरोपों को गलत बताया है। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सांसद रोजेदार को जबरन रोटी खिलाते दिख रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र का खाना नहीं परोसे जाने से नाराज सांसदों ने कैटरिंग सुपरवाइज़र अरशद जुबैर को जबरन रोटी खिलाई जबकि सुपरवाइजर रोजे पर था। यह घटना 17 जुलाई की है।

घटना के कुछ देर बाद ही महाराष्ट्र सदन में कैटरिंग की जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी आईआरसीटीसी ने विरोध जताते हुए कामकाज बंद कर दिया। साथ ही आईआरसीटीसी ने  इस मामले पर जांच बिठा दी है। जांच टीम तीन दिन में रिपोर्ट देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com