महाराष्ट्र में सरकार गठन की डेडलाइन खत्म होने में जहां केवल 72 घंटे ही शेष बचे हैं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बीजेपी की दूसरी टीम आज रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात कर सकती है.
24 अक्टूबर को आए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही 50-50 फॉर्मूले को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खींचतान जारी है और इसी वजह से अभी तक राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है.
इससे पहले मंगलवार को ही बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर जोर देते हुए बातचीत के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले होने का दावा किया. अब गेंद शिवसेना के पाले में है. कोर कमिटी की ढाई घंटे लंबी मीटिंग के बाद बाहर निकलकर बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि सरकार गठबंधन की बनेगी और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनेगी.
बीजेपी की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिलने से नाराज शिवसेना ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं