शेख हसीना पर पीएम मोदी की टिप्पणी को लेकर ट्विटर पर 'महिला होने के बावजूद' का बवाल

शेख हसीना पर पीएम मोदी की टिप्पणी को लेकर ट्विटर पर 'महिला होने के बावजूद' का बवाल

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर की गई टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। मोदी ने कहा था कि शेख हसीना ने एक 'महिला होने के बावजूद' आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लिया है।
 
मोदी रविवार को ढाका यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि एक महिला होने के बावजूद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि उनकी सरकार आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। मोदी ने शेख हसीना को उनके दृष्टिकोण के लिए बधाई दी।

मोदी की इस टिप्पणी के बाद ट्विटर पर आलोचनाओं का अंबार लग गया। लोगों ने उनकी टिप्पणी को 'पक्षपातपूर्ण' बताया। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, 'आरएसएस और भाजपा के मूल में ही महिलाओं से नफरत, कट्टरपन, उग्र राष्ट्रवाद एवं पक्षपात है। नरेंद्र मोदी इसका एक और उदाहरण हैं।'

वहीं दूसरी ओर, बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने इसका बड़े मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'हाहा। नहीं, हम महिला हैं फिर भी हमारे लिए सारे मर्द हर सुबह चोरी-छिपे बड़ी सावधानी से अपनी मूंछें साफ करते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'एक मुस्लिम राष्ट्र में एक महिला होने के बावजूद शेख हसीना प्रधानमंत्री हैं। वह आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने की हिम्मत व यकीन रखती हैं। ऐसी नकारात्मक सोच क्यों?'