हाईकोर्ट की चेतावनी के बावजूद आसाराम ने की मीडिया से बात

हाईकोर्ट की चेतावनी के बावजूद आसाराम ने की मीडिया से बात

आसाराम का फाइल फोटो

जोधपुर:

राजस्थान उच्च न्यायालय की चेतावनी के बावजूद एक किशोरी के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रवचनकार आसाराम ने यहां मीडिया से बात की। वहीं, शनिवार को आसाराम से जुड़े मुकदमे के ट्रायल में प्रगति नहीं हो सकी, क्योंकि जांच अधिकारी अदालत में पेश नहीं हुए।

डाक विभाग पर पत्र न पहुंचाने का आरोप लगाया
उच्च न्यायालय द्वारा मीडिया से बात न करने की चेतावनी के बावजूद आसाराम ने मीडिया से बात की और आरोप लगाया कि डाक विभाग उनके पास उन पत्रों को नहीं पहुंचा रहा है जो उनके अनुयायी उन्हें भेजते हैं। शुक्रवार को भी आसाराम ने मीडिया के सामने दावा किया था कि संभवत: वह कैंसर से जूझ रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को
आसाराम के अनुयायियों को अदालत और इसके आसपास तथा जेल और अदालत के बीच की सड़क पर जमा होने से रोक दिया गया है। आज मामले की जांच अधिकारी चंचल मिश्रा किसी सरकारी काम की वजह से अदालत में पेश नहीं हो सकीं। न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने मुकदमे की सुनवाई की अगली तारीख अब 26 अक्टूबर तय कर दी है।