विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2014

बिहार : कॉलगर्ल के साथ धरे गए गया के डिप्टी मेयर

पटना:

बिहार के एक कस्बे के डिप्टी मेयर को पटना के एक होटल के कमरे से दो कॉलगर्ल्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी।

गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव को सोमवार रात एक पुलिस छापे के दौरान यहां के एक पॉश होटल से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "श्रीवास्तव को दो कॉलगर्ल्स के साथ होटल के एक कमरे से गिरफ्तार किया गया है।"

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पटना के मध्य फ्रेजर रोड स्थित एक होटल पर मारे गए छापे में गया के डिप्टी मेयर के साथ कुल छह लोगों को सैक्स रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। सभी को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया।

वैसे, यह पहला मौका है, जब बिहार में किसी डिप्टी मेयर को सैक्स रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

पिछले महीने गया पुलिस ने पुरुषों के पार्लर की आड़ में चलाए जा रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यह पार्लर जिस परिसर में है, उसके मालिक मोहन श्रीवास्तव ही है। मोहन श्रीवास्तव ने हालांकि जहां सैक्स रैकेट संचालित हो रहा था, उस परिसर का मालिक होने से इनकार किया।

बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि वह परिसर उनकी पत्नी के नाम पर है, लेकिन उन्होंने कहा कि उस संपत्ति से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गया के मेयर, बिहार का मेयर, काल गर्ल के साथ गिरफ्तार, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, Mayor From Gaya, Mayor Of Bihar, Call Girl Arrested, Deputy Mayor Mohan Srivastava
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com