विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

डेंगू से मरने वालों की संख्या 25 हुई, LG करेंगे औचक निरीक्षण

डेंगू से मरने वालों की संख्या 25 हुई, LG करेंगे औचक निरीक्षण
नजीब जंग करेंगे औचक निरीक्षण (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी दिल्ली में एक-एक व्यक्ति की मौत डेंगू से हो गई। इधर, उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और खुद औचक निरीक्षण करने की बात कही।

दिल्ली के एलजी का निर्देश, उठाएं हर संभव कदम...
उपराज्यपाल नजीब जंग ने डेंगू से लड़ने के लिए अधिकारियों को हर संभव कदम उठाने का आदेश दिया है। दिल्ली के एलजी नज़ीब जंग ने डेंगू से निपटने को हर संभव प्रयास करने के लिए सीनियर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही औचक निरीक्षण पर आने की भी बात कही है।

डेंगू के बाद दिल्ली में स्वाइन फ्लू का डर

एलजी नजीब जंग ने की रिव्यू मीटिंग...
इस संबंध में जंग ने दिल्ली के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ एक रिव्यू मीटिंग की। उपस्थित अधिकारियों से संबंधित विभागों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए। साथ ही, एलजी ने किसी भी डेंगू के मरीज़ को बिना देखे नहीं लौटाने की बात कही। वहीं, एलजी ने डेंगू मच्छर के लारवा को न पनपने देने की बात पर जोर दिया। रेलवे ट्रेकों पर बराबर स्प्रे करने पर जोर दिया।

योगगुरु रामदेव ने डेंगू के लिए दिया रामबाण उपाय

डेंगू के कुल 1919 मामले सामने आए...
आधिकारिक आंकडों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में ही डेंगू के कुल 1919 मामले सामने आ चुके हैं। यानी अब तक दिल्ली में डेंगू के कुल 3791 मामले दर्ज हो चुके हैं। यही नहीं पिछले एक हफ्ते में ही 12 लोगों की जान डेंगू से चली गई है और अब ये आंकड़ा कुल 17 तक पहुंच चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, Dengue, LG Najeeb Jung
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com