विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

बेकाबू हुआ डेंगू, एक हफ्ते में 1900 से ज़्यादा मामले सामने आए

बेकाबू हुआ डेंगू, एक हफ्ते में 1900 से ज़्यादा मामले सामने आए
अस्पताल में मरीज...
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू ने डराने वाले हालात पैदा कर दिए हैं। आधिकारिक आंकडों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में ही डेंगू के कुल 1919 मामले सामने आ चुके हैं। यानी अब तक दिल्ली में डेंगू के कुल 3791 मामले दर्ज हो चुके हैं।

यही नहीं पिछले एक हफ्ते में ही 12 लोगों की जान डेंगू से चली गई है और अब ये आंकड़ा कुल 17 तक पहुंच चुका है।

दिल्ली नगर निगम ने जो आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं, वे वाकई घबराहट पैदा कर रहे हैं, बेशक सरकार या नगर निगम कह रहे हो कि घबराने की जरूरत नहीं है।

अब तक कुल 1,87,691 घरों में मच्छर पनपने के मामले सामने आए जबकि पिछली साल की इसी अवधि में ये आंकड़ा 1,23,535 था। इस साल अब तक कुल 1,40,039 घरों को नोटिस भेजे गए जबकि पिछले साल इसी अवधि में 92,519 घरों को नोटिस भेजा था।

इस साल कुल 16,999 लोगों पर कार्रवाई की गई जबकि पिछले साल 8931 पर कार्रवाई हुई थी।

डेंगू के लक्षण
  • 3 से 14 दिन बाद दिखते हैं लक्षण
  • तेज़ ठंड लगकर बुख़ार आना
  • सिर और आंखों में दर्द
  • शरीर, जोड़ों में दर्द
  • भूख कम लगना
  • जी मचलाना, उल्टी, दस्त लगना
  • चमड़ी के नीचे लाल धब्बे आना
  • गंभीर स्थिति में आंख, नाक से खून आना

डेंगू से कैसे बचें?
  • घर के अंदर और आसपास पानी ना जमा होने दें।
  • किसी भी बर्तन में लंबे समय तक पानी ना रखें।
  • पानी वाले बर्तन को ढंक कर रखें।
  • कूलर का पानी हमेशा बदलते रहें।
  • खिड़की और दरवाजे में जाली लगाकर रखें।
  • शरीर पर मच्छर को दूर रखने वाली क्रीम लगाएं।
  • कपड़े ऐसे पहनें जिससे शरीर पूरी तरह से ढंका रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, डेंगू के लक्षण, दिल्ली में डेंगू, Dengue, Delhi, Delhi Dengue