
वेंकैया नायडू ने कहा कि नोटबंदी से दीर्घकाल में फायदा होगा.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी बीमारी के इलाज के लिए कड़वी दवा है और इसका दीर्घकाल में फायदा होगा.
वेंकैया ने कहा, ''नोटबंदी को लेकर कई मत सामने आए हैं, इससे प्रारंभ में कुछ परेशानियां हुई होंगी और लोगों को कुछ नुकसान हुआ होगा लेकिन दीर्घकाल में इसका फायदा होगा. यह लंबी अवधि की बीमारी के लिए कड़वी दवा की तरह है.''
डीयू के हंसराज कालेज में एक समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, ''काला धन हमारी अर्थव्यवस्था को खा रहा है. अब पैसा बैंक में आ गया है, लोग इसका मजाक बना रहे हैं लेकिन जल्द ही यह स्वागत योग्य कदम होगा.'' उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार समग्र पहल के साथ आगे बढ़ रही है जहां बेहतरी के कार्य में नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है.
वेंकैया ने कहा, ''नोटबंदी को लेकर कई मत सामने आए हैं, इससे प्रारंभ में कुछ परेशानियां हुई होंगी और लोगों को कुछ नुकसान हुआ होगा लेकिन दीर्घकाल में इसका फायदा होगा. यह लंबी अवधि की बीमारी के लिए कड़वी दवा की तरह है.''
डीयू के हंसराज कालेज में एक समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, ''काला धन हमारी अर्थव्यवस्था को खा रहा है. अब पैसा बैंक में आ गया है, लोग इसका मजाक बना रहे हैं लेकिन जल्द ही यह स्वागत योग्य कदम होगा.'' उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार समग्र पहल के साथ आगे बढ़ रही है जहां बेहतरी के कार्य में नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं