विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2013

गोरखालैंड की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज, दार्जिलिंग में बंद

गोरखालैंड की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज, दार्जिलिंग में बंद
कार्सियांग: अलग तेलंगाना राज्य की घोषणा के बाद अब अलग गोरखालैंड की मांग ने भी काफी जोर पकड़ लिया है। शनिवार से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने चार दिन के बंद का ऐलान किया है।

शुक्रवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थकों ने दार्जिलिंग में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी भी की। हालांकि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने इस हिंसा में अपना हाथ होने से इनकार किया है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यहां हिंसा इन्हीं लोगों ने की है और इस सिलसिले में मोर्चा के दो नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया है।

यहां होमगार्ड के एक जवान को भी जलाकर मारने की कोशिश की गई। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के एक यूनियन लीडर की भी कल हत्या कर दी गई। हालात पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोरखालैंड, दार्जिलिंग, गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा, जीजेएम, Gorkhaland, GJM