यह ख़बर 03 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

गोरखालैंड की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज, दार्जिलिंग में बंद

खास बातें

  • अलग तेलंगाना राज्य की घोषणा के बाद अब अलग गोरखालैंड की मांग ने भी काफी जोर पकड़ लिया है। शनिवार से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने चार दिन के बंद का ऐलान किया है। शुक्रवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थकों ने दार्जिलिंग में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगज
कार्सियांग:

अलग तेलंगाना राज्य की घोषणा के बाद अब अलग गोरखालैंड की मांग ने भी काफी जोर पकड़ लिया है। शनिवार से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने चार दिन के बंद का ऐलान किया है।

शुक्रवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थकों ने दार्जिलिंग में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी भी की। हालांकि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने इस हिंसा में अपना हाथ होने से इनकार किया है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यहां हिंसा इन्हीं लोगों ने की है और इस सिलसिले में मोर्चा के दो नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यहां होमगार्ड के एक जवान को भी जलाकर मारने की कोशिश की गई। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के एक यूनियन लीडर की भी कल हत्या कर दी गई। हालात पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है।