विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2012

दिल्ली की जनता को बिजली का झटका, दरें 5 फीसदी बढ़ीं

बिजली क्षेत्र के नियामक डीईआरसी ने वितरण कंपनियों की बिजली खरीद लागत को समायोजित करने के लिए दरों में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राजधानी के लोगों को अब बिजली के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। बिजली क्षेत्र के नियामक डीईआरसी ने वितरण कंपनियों की बिजली खरीद लागत को समायोजित करने के लिए दरों में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। यह वृद्धि 1 फरवरी से तीन माह की अवधि के लिए रहेगी। उसके बाद डीईआरसी वितरण कंपनियों की खरीद लागत के आधार पर वृद्धि की समीक्षा करेगा।

डीईआरसी सचिव जयश्री रघुरमन ने कहा, ‘‘हमने तीन माह की अवधि के लिए प्रति यूनिट 5 प्रतिशत का ईंधन मूल्य समायोजन अधिभार लागू किया है।’’ इससे पांच माह पूर्व डीईआरसी ने सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 22 प्रतिशत की वृद्धि की थी। बिजली वितरण कंपनियों- एनडीपीएल, बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने दरों में क्रमश: 9.12 प्रतिशत, 10.75 प्रतिशत और 12.43 प्रतिशत की वृद्धि की मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Electricity Rate In Delhi, DERC, दिल्ली में बिजली महंगी, डीईआरसी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com