दक्षिण पश्चिमी मॉनसून गुरुवार को केरल में दस्तक दे चुका है. इसे मॉनसून की दस्तक का असर मानें या कुछ और, देश की राजधानी का मौसम शुक्रवार दोपहर को खुशनुमा हो गया. दोपहर से उमस काफी थी लेकिन दोपहर बाद आसमान पर कुछ बादल छा गए और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं.कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की भी खबर है. तेज हवा चलने के कारण कुछ इलाकों में पेड़ धराशायी हो गए, जिसके कारण ट्रैफिक प्रभावित हुआ.कई जगह धूलभरी आंधी इस कदर चली कि बाहर ठीक से देख पाना भी मुश्किल हो रहा था.
#WATCH Heavy rain accompanied by winds lashes Delhi pic.twitter.com/TuvVLkk4fC
— ANI (@ANI) June 4, 2021
दिल्ली के कुछ इलाकों में कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हुई. बारिश के कारण दुकानदारों और राहगीरों को भीगने से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश करनी पड़ी.एनसीआर के इलाकों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश होने की सूचना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं