
- घटना दिल्ली के सुल्तानपुरी एरिया की
- सामान लेकर घर लौट रही महिला से छीना था मोबाइल
- पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट किया
दिल्ली के सुल्तानपुरी में महिला के साथ मोबाइल लूटने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें सरेआम एक महिला, दूसरी महिला से रास्ते में मारपीट कर मोबाइल लूटते हुए देखी जा सकती है. वीडियो में दिख रहा है कि पिंक शर्ट वाली एक महिला फोन पर बात करते हुए कुछ सामान लेकर अपने घर जा रही थी, उसी दौरान एक महिला पीछे से आती है और फोन पर बात करने वाली महिला के साथ जबरदस्त मारपीट कर उसका मोबाइल फोन लूट लेती है.
दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक महिला से दूसरी महिला ने की झपटमारी,मारपीट कर जबरन मोबाइल छीना,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है,अपने आप में अनोखा मामला pic.twitter.com/lUtqD75iX9
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) June 16, 2021
घटना के बाद सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. CCTV फुटेज की जांच के आधार पर पुलिस को पता चला कि इस सनसनीखेज लूट को अंजाम देने वाली महिला का नाम ज्योति है जो कि मंगोलपुरी इलाके की रहने वाली है. पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपी महिला को लूट के मोबाइल के साथ और उन्हीं कपड़ों में गिरफ्तार किया जो कि लूट के समय उसने पहने हुए थे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं