केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
सड़क परिवहन मंत्रालय ने दिल्ली में ट्रैफिक समस्या को कम करने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में सीमेंट-कंक्रीट की एक नई रिंग रोड तैयार करेगी।
उन्होंने बताया कि इस नई रिंग रोड परियोजना पर काम जल्द ही दिल्ली प्रशासन से बात शुरू किया जाएगा। नायडू ने कहा कि दिल्ली के तमाम इलाकों से जाम की शिकायतें लगातार आ रही है।
साथ ही गडकरी ने केंद्रीय रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट से कहा है कि जिन जगहों पर दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या ज्यादा है वहां पर वह इस समस्या के निदान के लिए विकल्प तैयार करे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं