उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए 44 लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. इन 44 लोगों में से 24 लोगों की मौत मारपीट की वजह से हुई. 12 लोगों की मौत गोली लगने की वजह से और 5 लोगों की मौत जलने की वजह से हुई. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत पथराव की वजह से हुई. दो लोगों की मौत की वजह पीएम रिपोर्ट में नहीं लिखी गई है.
सूत्रों के मुताबिक 24 फरवरी को अस्पतालों में 6 मृतक लाए गए थे. 25 फरवरी को 11 मृतक, 26 फरवरी को 13, 27 फरवरी को 7, 28 को 2, 1 मार्च को 2 और 3 मार्च को 2 मृतक लाए गए थे. इसके बाद 4 मार्च को एक मृतक लाया गया था.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब तक 683 एफआईआर दर्ज की गई हैं. आर्म्स एक्ट में 48 मामले दर्ज किए गए. अलग-अलग मामलों में अब तक कुल 1983 लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया या फिर हिरासत में लिया गया. अब तक अमन कमेटियों की कुल 251 बैठकें हुई हैं.
दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों में दो दिन चलेगा वेरिफिकेशन अभियान
VIDEO : वीडियो में पुलिस पर हमला करती हुई दिख रही भीड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं