दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि हिंसा इसलिए फैली, क्योंकि उन्हें पर्याप्त बल नहीं मिला. अमूल्य पटनायक ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि एमएचए लगातार हमारा सहयोग कर रही है और हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल है. उन्होंने कहा किसी न्यूज एजेंसी के हवाले से ऐसी खबरें चल रहीं थीं कि मीटिंग के दौरान गृह मंत्रालय को दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया था कि पर्याप्त सुरक्षाबलों की कमी के कारण हिंसा बढ़ी. उन्होंने इन खबरों को पूरी तरफ से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों से निपटने के लिए हमारे पर पर्याप्त पुलिस बल है. बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 130 से अधिक लोग घायल हैं. घायलो में लगभग आधे लोगों को गोली लगी है.
#WATCH Delhi Commissioner of Police, Amulya Patnaik: Some news agency ran the news that Delhi Police said that it has not got adequate forces from MHA, this information is wrong. MHA is continually supporting us & we have adequate forces. Delhi police denies this completely. pic.twitter.com/C8r9Vtueeg
— ANI (@ANI) February 25, 2020
Delhi Commissioner of Police, Amulya Patnaik on #DelhiViolence: Miscreants will not be spared, strict legal action will be taken against them. Sufficient police force, CAPF and senior officials deployed in the North East district. Sec 144 imposed in some areas of the district. pic.twitter.com/7p8kjX5CVt
— ANI (@ANI) February 25, 2020
हालांकि एसी खबरें आने के कुछ घंटे बाद दिल्ली पुलिस के पीआरओ मंदीप सिंह रंधावा ने कहा कि गृह मंत्रालय की किसी भी बैठक में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा यह नहीं कहा गया कि 'हमारे पास पर्याप्त बल नहीं है.' उन्होंने कहा, 'जमीन पर हमारे पर्याप्त बल तैनात हैं और हमें अतिरिक्त बल भी मुहैया कराए गए हैं.' दिल्ली पुलिस हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में अपने सशस्त्र पुलिस की एक बटालियन (करीब 1000 कर्मी) भी तैनात कर रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में आगजनी हुई.
IPS एसएन श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त नियुक्त
राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को सीआरपीएफ से वापस बुलाकर दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त (कानून-व्यवस्था) नियुक्त किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. श्रीवास्तव एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं, जिनके 29 फरवरी को अमूल्य पटनायक के विस्तारित कार्यकाल के खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने की संभावना है. दिल्ली सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि अधिकारी को दिल्ली पुलिस के इस पद पर 'तत्काल प्रभाव' से नियुक्त किया जा रहा है.
दिल्ली से लगती सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई
उत्तर प्रदेश में पुलिस ने गाजियाबाद और नोएडा में उन सीमाओं पर सुरक्षा और गश्त बढ़ा दी है जो दिल्ली से लगती हैं. दिल्ली में पिछले दो दिनों के दौरान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई हिंसा में 13 लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी. नोएडा पुलिस ने कहा कि वह 'हाई अलर्ट' पर है और जिले में धारा 144 लागू है जो एक स्थान पर चार या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाती है. इसके साथ ही पीएसी कर्मियों को बड़ी संख्या में लगाया गया है.
VIDEO: दिल्ली में CAA के मुद्दे पर जारी हिंसा के बीच पुलिस ने की शांति की अपील
(इनपुट: ANI और भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं