लॉकडाउन Unlock1: CM केजरीवाल ने दिल्ली को दीं बड़ी रियायतें, क्या-क्या खुलेगा, देखें पूरी लिस्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली को जाने वाली रियायतों का ऐलान कर दिया है. हालांकि, दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर को अभी एक हफ्तों के लिए बंद रखने का भी ऐलान किया गया है.

लॉकडाउन Unlock1: CM केजरीवाल ने दिल्ली को दीं बड़ी रियायतें, क्या-क्या खुलेगा, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

खास बातें

  • दिल्ली को Unlock1 में मिली बड़ी छूट
  • कई सख्त नियमों से मिली राहत
  • लेकिन दिल्ली-यूपी बॉर्डर अभी भी सील
नई दिल्ली:

दिल्ली को लॉकडाउन 5.0 में भारी छूट मिलने वाली है. केंद्र की तरफ से देशभर में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है, लेकिन इसके साथ ही इसे धीरे-धीरे हटाने के लिए Unlock1 प्लान भी लाया गया है, जिसके तहत धीरे-धीरे सख्त नियम हटाए जा रहे हैं और रियायतें दी जा रही हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली को जाने वाली रियायतों का ऐलान कर दिया है. हालांकि, कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर को अभी एक हफ्तों के लिए बंद रखने का भी ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री ने बॉर्डर खोलने को लेकर दिल्लीवासियों से सुझाव मांगा है कि बॉर्डर खोले जाएं या नहीं. 

Unlcok1 के तहत सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े ऐलान किए. केजरीवाल ने नाई की दुकान और सैलून खोलने से लेकर दोपहिया वाहनों पर एक लोग के बैठने के शर्त हटाने जैसे बड़े फैसले लिए हैं. सीएम ने यह भी कहा कि जो चीजें पहले से खुल रही हैं, वो खुलती रहेंगी.

देखें कि आखिर दिल्ली को Unlock1 में कितनी छूट मिलेगी-

- नाई के दुकान और सैलून खुलेंगे. हालांकि, स्पा नहीं खुलेंगे.

- अब लोग दोपहिया वाहनों पर पीछे सवारी बिठा सकेंगे. इसके पहले एक बाइक पर एक ही व्यक्ति के बैठने का नियम था.. बस महिला या बच्चों को पीछे बैठने की छूट दी गई थी.

- ऑटो रिक्शा में एक सवारी बिठाने की पाबंदी खत्म कर दी गई है.

- सबसे बड़ी बात कि बाजार में ऑड-ईवन के नियम को खत्म कर दिया गया है. अब सारी दुकानें हर रोज एक साथ खुलेंगी. 

- सभी औद्योगिक क्षेत्र खुलेंगे.

- हालांकि, कुछ पाबंदियां अभी भी लगी हुई हैं. दिल्ली-यूपी बॉर्डर अभी बंद हैं. बस जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही बॉर्डर क्रॉस कर सकेंगे. 

- रात में लगा कर्फ्यू अभी भी जारी होगा. रात नौ से पांच बजे तक लोग घरों में ही रहेंगे.

- सिनेमाहॉल, स्कूल और कॉलेज-यूनिवर्सिटी फिलहाल बंद रहेंगे.

वीडियो: 'अनलॉक 1' के बाद भी दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जारी रहेगी सख्ती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com