विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2016

दिल्ली : बीफ के शक में दो लोगों को पीट-पीटकर अधमरा किया

दिल्ली : बीफ के शक में दो लोगों को पीट-पीटकर अधमरा किया
  • ईद उल अज़हा की कुर्बानी के बाद बचे कचरे को गाड़ी में लेकर फेंकने जा रहे थे
  • एक कार में बैठे लोग गोमांस बताकर मारपीट करने लगे
  • सांप्रदायिक तनाव की आशंका देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल पहुंचा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला इलाके में बीफ के शक में दो लोगों की जमकर पिटाई हुई. दोनों घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. घटना बुधवार की है. पुलिस के मुताबिक, 28 साल का अब्दुल खालिद और 40 साल का अली हसन बुधवार दोपहर ईद उल अज़हा की कुर्बानी के बाद बचे कचरे को गाड़ी में लेकर फेंकने जा रहे थे, तभी रानी खेड़ा के पास उन्हें एक कार ने ओवरटेक कर रोक लिया और गोमांस बताकर मारपीट करने लगे.

पीड़ितों के मुताबिक, देखते ही देखते कारों में दो दर्जन लोग आ गए और उन्हें लोहे की रॉड और लाठी डंडों पीटने लगे. अली हसन और अब्दुल खालिद ने कहा भी कि यह गोमांस नहीं है, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और पीटते-पीटते दोनों को अधमरा कर दिया. अली हसन के साथ एक 14 साल का लड़का भी था, जिसने भागकर अली हसन और अब्दुल खालिद के घरवालों को जानकारी दी.

सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल पहुंचा और दोनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में पुलिस ने नवीन, राजू, देवेश और अभिषेक नाम के चार लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी विक्रमजीत सिंह के मुताबिक, बाकी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बीफ बैन, गोमांस, Delhi, Beef, दो लोगों की पिटाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com