दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (Delhi Sikh Gurudwara Management Committee) ने शनिवार को गुरुद्वारा बंगला साहिब में बाला प्रीतम दवाखाना का शुभारंभ किया है. डीएसजीएमसी (DSGMC) के प्रेसिडेंट मंजिंदर सिंह सिरसा ने मुताबिक, आने वाले दिनों में कमीटी इस तरह की और भी दुकाने दिल्ली में खोलने की प्लानिंग कर रही हैं.
बता दें, इन दुकानों में जरूरतमंद लोगों को फैक्ट्री की कीमतों पर ही दवाइयां बेची जाएंगी जो काफी हद तक सस्ती होगीं. न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ''दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने शनिवार को बाला प्रीतम दवाखाने की शुरुआत की है. यहां मिलने वाली दवाइयां एमआरपी से सस्ती होंगी क्योंकि इन्हें फैक्ट्री की कीमतों पर बेचा जाएगा और इसका खर्च डीएसजीएमसी द्वारा उठाया जाएगा''.
Delhi Sikh Gurdwara Mgmt Committee (DSGMC) launched 'Bala Pritam Dawakhana', at Gurudwara Bangla Sahib, y'day. DSGMC President Manjinder Singh Sirsa says, "Medicines will be sold at price less than their MRP, as they'll be sold at factory price. Expenses will be borne by DSGMC." pic.twitter.com/pW5jawq9gi
— ANI (@ANI) August 29, 2020
मनिंदर सिरसा ने कहा, ''दवाइयों को एमआरपी से कम कीमतों पर बेचा जाएगा. दिल्ली के अन्य कोनों में भी इस तरह की और दुकानें खोली जाएंगी. यहां तक कि कुछ दवाइयों को 80 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर भी बेचा जाएगा और इन दवाखानों में हर तरह की दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं