विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

दिल्ली के वकील रोहित टंडन गिरफ्तार, घर में मिले थे करोड़ों, जानें कौन हैं ये

दिल्ली के वकील रोहित टंडन गिरफ्तार, घर में मिले थे करोड़ों, जानें कौन हैं ये
रोहित टंडन से 125 करोड़ की बेनामी संपत्ति का ख़ुलासा हुआ...
नई दिल्ली: दिल्ली के वकील रोहित टंडन ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया है. उन पर काला धन सफेद करने का आरोप है. उनके दफ्तर से 13.5 करोड़ के नए नोट मिले थे. जाने माने वकील और टीएंडटी लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन के घर से आयकर विभाग के अधिकारी जब कैश लेकर निकले तो पूरा सीन कुछ इस तरह रहा था : तीन इनोवा गाड़ियों में बक्से और सूटकेस. सभी में ठसाठस कैश. हर गाड़ी में हथियारबंद गॉर्ड.

कौन है रोहित टंडन?
  • पेशे से वकील है रोहित टंडन
  • 2005 में ZEUS के नाम से लॉ फ़र्म
  • 2014 में T&T के नाम से लॉ फ़र्म
  • अक्टूबर 2016 में ईडी की नज़र में आया
  • अक्टूबर में रोहित के ठिकानों पर IT के छापे
  • 125 करोड़ की बेनामी संपत्ति का ख़ुलासा किया
  • रोहित के पास दिल्ली में कई संपत्ति
  • छतरपुर, पंचशील, ग्रेटर कैलाश में घर
  • जोर बाग़ में 100 करोड़ का बंगला

गौरतलब है कि ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में रहने वाले रोहित टंडन के 'व्हाइट हाउस' जैसे घर पर आयकर अधिकारियों ने छापा मारा था जिसमें नए नोट बरामद हुए थे.

इससे पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हवाला व्यापारी पारस मल लोढ़ा को 25 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के पुराने नोटों को नई मुद्रा में बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि हवाला कारोबरी ने व्यापारी जे. शेखर रेड्डी और वकील रोहित टंडन के पुराने नोटों को नई मुद्रा में बदलने की कोशिश की थी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के पूर्व बोर्ड सदस्य व उद्योगपति जे. शेखर रेड्डी और अन्य दो को कालेधन को सफेद करने के आरोप में चेन्नई से गिरफ्तार किया था.आयकर विभाग ने हाल ही में इनके पास से 177 किलोग्राम सोना, 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में 96 करोड़ की नकदी और नए नोटों में 34 करोड़ की नकदी जब्त की थी.
 
law firm

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, रोहित टंडन, प्रवर्तन निदेशालय, Delhi, Rohit Tandon, ED
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com