राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में कमी अच्छा संकेत है. दिल्ली सरकार द्वारा आज (सोमवार) जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 50 के करीब नए मामले सामने आए हैं. यह इस साल एक दिन में सबसे कम आंकड़ा है. संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर है. यह दर 0.09 फीसदी हो गई है. दरअसल 24 घंटों में कोविड के 54 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 100 से कम कोरोना के मामले मिले हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दो मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,997 हो गया है. 54 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 14,34,608 हो गई है. वहीं राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 912 हो गई है. होम आइसोलेशन में 281 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.06 फीसदी रही. रिकवरी रेट पहली बार 98.19 फीसदी हुआ.
पिछले 24 घंटों में 132 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस महामारी से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 14,08,699 हो गया है. इस दौरान 61,405 टेस्ट (RTPCR टेस्ट 49,607 एंटीजन 11,798) किए गए. कोरोना जांच का कुल आंकड़ा 2,18,46,294 हो गया है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 695 है. कोरोना का डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
VIDEO: तीसरी लहर के अंदेशों के बीच कोरोना संक्रमित बच्चों को रेमडेसिविर नहीं देने की सलाह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं