विज्ञापन
This Article is From May 24, 2013

भीषण गर्मी में घंटों पावर कट से दिल्लीवासी बेहाल

नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन लोगों के लिए और परेशानी भरा रहा, क्योंकि शहर के कई इलाकों में ट्रांसमिशन नेटवर्क में तकनीकी खामियों की वजह से छह घंटे तक बिजली गुल रही।

पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों के निवासी बिजली कटौती से सबसे ज्यादा परेशान रहे। दोपहर में पप्पनकलां इलाके में दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड की 220 केवी की एक ट्रांसमिशन लाइन के खराब होने से यह बिजली संकट पैदा हो गया।

बढ़ती गर्मी ने शहर में बिजली की मांग बढ़ाकर 5,055 मेगावाट कर दी, जो इस साल अब तक की सर्वाधिक है। बुधवार को बिजली की मांग 4,955 मेगवाट दर्ज की गई थी। गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले एक दशक में मई महीने में सर्वाधिक है। गुरुवार का अधिकतम तापमान इस मौसम का सर्वाधिक तापमान भी था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गर्मी, लू, दिल्ली तापमान, बिजली संकट, पावर कट, बिजली कटौती, Heat Wave, Delhi Temperature, Power Cut