विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2016

अबाया पहनने पर टीचर को बर्खास्त करने के मामले में श्रीनगर के स्कूल ने मांगी माफी

अबाया पहनने पर टीचर को बर्खास्त करने के मामले में श्रीनगर के स्कूल ने मांगी माफी
सांकेतिक तस्वीर
श्रीनगर: कक्षा में अबाया पहनने पर महिला टीचर को बर्खास्त करने वाले स्कूल के प्रबंधन ने लोगों की भावनाओं को 'अनजाने में' ठेस पहुंचाने के लिए रविवार को माफी मांगी।

शिक्षण संस्थान ने एक लाइन के बयान में कहा, 'दिल्ली पब्लिक स्कूल श्रीनगर का प्रबंधन लोगों की भावनाओं को अनजाने में ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगता है।' कक्षा में महिला टीचर को अबाया पहनने की अनुमति नहीं देने और कथित रूप से नौकरी या पहनावे में से किसी एक को चुनने की बात कहने के बाद स्कूल लोगों से निशाने पर आ गया था।

घटना के बाद स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शन किया और सभी लोगों का कहना था कि स्कूल का यह कदम किसी की धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप जैसा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अबाया, महिला टीचर, स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल श्रीनगर, Delhi Public School, Srinagar, Abaya, Teacher
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com