विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2019

बीजेपी सांसद के घर में उनके पीएसओ ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की

उत्तरप्रदेश के कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर हुई घटना

बीजेपी सांसद के घर में उनके पीएसओ ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

उत्तरप्रदेश के कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर आज उनके पीएसओ ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पीएसओ दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था. कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण गोंडा के निवासी हैं.

बृजभूषण शरण के दिल्ली में स्थित आवास पर गुरुवार को उनके पीएसओ ने आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात पीएसओ ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

दिल्ली पुलिस ने पीएसओ के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर पीएसओ ने इतना बड़ा कदम किन कारणों से उठाया. पुलिस के मुताबिक कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com