विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2014

दिल्ली : ट्रक के कुचलने से पुलिस अधिकारी की मौत

नई दिल्ली:

दिल्ली के अलीपुर इलाके में गुरुवार रात तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम दिल्ली के भालस्वा डेरी पुलिस स्टेशन पर तैनात सब-इंस्पेक्टर हजारी लाल गुरुवार रात अपनी मोटरसाइकिल से नरेला जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के समय वह ड्यूटी पर थे।

उप पुलिस कमिश्नर एन गनाना समबंदन ने बताया, घटना के कुछ ही मिनटों बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन जब्त कर लिया गया। दोषी चालक की पहचान 19 वर्षीय रजत कुमार के तौर पर हुई है, जो दिल्ली से हिमाचल प्रदेश की ओर जा रहा था।

हजारीलाल वर्ष 1977 में हरियाणा के सोनीपत से दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे। उनका परिवार उनके पैतृक गांव में रहता है, लेकिन वह भालस्वा डेरी पुलिस स्टेशन के आवासीय क्वार्टर में रहते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, पुलिसवाले को ट्रक ने कुचला, ट्रक ने कुचला, Delhi, Delhi Police, Delhi Policeman Crushed By Truck