विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2019

हमें नहीं पता था कि शिकायत करने वाली महिला पीएम मोदी की भतीजी है: दिल्ली पुलिस

पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि झपटमारी का शिकार होने के बाद वह हमारे पास एक सामान्य शिकायतकर्ता की तरह आई थीं. हमने उनकी शिकायत दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी.

हमें नहीं पता था कि शिकायत करने वाली महिला पीएम मोदी की भतीजी है: दिल्ली पुलिस
दमयंती बेन मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की भतीजी के साथ हुई झपटमारी का मामला सुलझाने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि लूटपाट का शिकार होने वाली महिला पीएम मोदी की भतीजी थीं. पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि झपटमारी का शिकार होने के बाद वह हमारे पास एक सामान्य शिकायतकर्ता की तरह आई थीं. हमने उनकी शिकायत दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी. हमें बाद में पता चले कि वह पीएम मोदी की भतीजी हैं.

PM मोदी की भतीजी को लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सारा सामान बरामद किया

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, नॉर्थ (डीसीपी) मोनिका भारद्वाज ने कहा, 'शिकायत दर्ज कराने के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि उनका वीआईपी फैमिली से कनेक्शन है. वह हमारे पास एक सामान्य शिकायतकर्ता की तरह आईं थीं. हमने शिकायत दर्ज की और जांच शुरू कर दी.' बता दें कि दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में झपटमारी का शिकार होने वाली पीड़िता पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन मोदी थीं. 

झटपमार छीन ले गए पर्स तो PM मोदी की भतीजी ने शेयर किया दिल्ली का अनुभव, कही ये बात

दयमंती बेन मोदी शनिवार सुबह अमृतसर से दिल्ली आईं थीं. जब वह ऑटो रिक्शा से गुजरात समाज भवन जा रही थीं तो ऑटो से उतरते वक्त दो स्कूट सवारी लूटेरों ने उनका पर्स छीन लिया था. पर्स में उस वक्त 50,000 रुपए और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. उन्होंने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो दिन में ही लूटेरों को पकड़ कर चोरी हुआ सारा सामान बरामद कर लिया. दयमंती बेन मोदी ने बाद में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की. 

Video: पीएम मोदी की भतीजी से हुई स्नैचिंग का केस सुलझा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कैबिनेट ने Su-30 MKI एयरक्राफ्ट के लिए HAL से 240 एयरो-इंजन की खरीद को दी मंजूरी
हमें नहीं पता था कि शिकायत करने वाली महिला पीएम मोदी की भतीजी है: दिल्ली पुलिस
फिर वही कहानी.. गाजियाबाद में वह 20 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा,लोग सिर्फ बनाते रहे वीडियो
Next Article
फिर वही कहानी.. गाजियाबाद में वह 20 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा,लोग सिर्फ बनाते रहे वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;