दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जवाबदेह नहीं है और उनकी सरकार इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। केजरीवाल ने चेतावनी दी कि दिल्ली पुलिस को अपना रवैया सुधारना होगा। उन्होंने कहा कि उनके मंत्री पुलिस के कामकाज में बाधा नहीं डाल रहे हैं।
अपने कानूनमंत्री सोमनाथ भारती द्वारा बुधवार रात को राजधानी के एक इलाके में ड्रग्स तस्करी और जिस्मफरोशी की शिकायत को लेकर पुलिस से छापा मारने का आग्रह करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाखुशी जताई और कहा कि पुलिस में जवाबदेही की कोई भावना नहीं है।
भारती के अलावा केजरीवाल सरकार की एक और मंत्री राखी बिड़लान ने भी पिछले दिनों उनकी शिकायत के बावजूद एक लड़की की हत्या के प्रयास के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की शिकायत की।
जिस समय पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से यह पूछा कि क्या उन्होंने इन दोनों मामलों में पुलिस का पक्ष भी जानने की कोशिश की है, तो केजरीवाल ने पलटकर सवाल किया कि उनके मंत्री झूठ क्यों बोलेंगे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं