दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल (Cyber Cell) ने चाइनीज़ एप से ठगी (Chinese App Fraud) करने के मामले में अहम गिरफ्तारी की है. साइबर सेल ने सत्येंद्र सिंह को नोएडा से गिरफ्तार किया है. वह ग़ाजियाबाद का रहने वाला है और नोएडा में एक अंतरराष्ट्रीय टेलीकॉम कंपनी एसजी टेलीकॉम का मालिक है.
पुलिस ने खुलासा किया कि सत्येंद्र ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के नाम पर करीब 2700 सिमकार्ड इश्यू कराए और उन्हें एक्टिवेट करके चीन भेज दिया. इनमें से कई सिम कार्ड का चीन से ठगी में इस्तेमाल हो रहा है. सत्येंद्र ने इस काम के लिए करीब 18 लाख रुपये लिए थे. यानी एक सिम कार्ड के करीब 600 रुपये वसूले थे.
पिता की मौत पर असहाय बेटे का ट्वीट देख पसीजा दिल्ली पुलिस कमिश्नर का दिल, पंजाब पहुंचाई मदद
सत्येंद्र की कंपनी विदेश जाने वालों को अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड मुहैया कराती है लेकिन ये सिम कार्ड खुद के कर्मचारियों के नाम एक्टिवेट कराकर बिना केवाईसी भरे दे दिए गए. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि कहीं इनका प्रयोग जासूसी में न हो रहा हो. इस मामले में 2 सीए समेत 11 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
ऐप के जरिए निवेश के नाम पर करीब पांच लाख लोगों को ठगा, गिरोह का भंडाफोड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं