दिल्ली सरकार की मंत्री राखी बिड़लान की कार पर हमले के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। कहा जा रहा है कि राखी बिड़लान की कार पर हमला नहीं हुआ था, बल्कि एक बच्चे की बॉल आकर लगी थी, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया था।
राखी बिड़लान के विरोधी उन पर यह बात छुपाने का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने जानबूझ कर छोटी-सी बात को हमले का रूप दिया हालांकि राखी बिड़लान ने विरोधियों के इन आरोपों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राखी बिड़लान की कार पर हुए हमले के मामले में कहा है कि वह इस मामले में राखी से बात करेंगे कि आखिर हुआ क्या था। साथ ही उन्होंने बच्चे की बॉल कार में लगने वाली बात पर कहा कि अगर राखी ने यह बात छुपाई है तो उन्होंने गलत किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं