विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

दिल्ली मेट्रो खरीदेगी 8 कोच वाली 17 नई रेलगाड़ियां

दिल्ली मेट्रो खरीदेगी 8 कोच वाली 17 नई रेलगाड़ियां
नई दिल्ली: यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को कहा कि वह आठ कोच वाली 17 नई रेलगाड़ियां खरीदेगी और छह कोच वाली 61 रेलगाड़ियों को आठ कोच वाली बनाएगी।

डीएमआरसी के बयान के मुताबिक, 'कुल 258 नए कोच खरीदे जाएंगे। 162 कोच की एसेंबलिंग गुजरात के सावली में होगी और 96 कोच बेंगलुरू के संयंत्र से खरीदे जाएंगे।'

बयान में कहा गया है, 'इन कोचों की खरीदारी रिठाला-दिलशाद गार्डन (रेड लाइन), जहांगीरपुरी-हुड्डा सिटी सेंटर (येला लाइन) और द्वारका सेक्टर21-नोएडा/वैशाली (ब्लू लाइन) की यात्री जरूरतें पूरी करने के लिए की जाएगी।'

डीएमआरसी को सभी कोच की आपूर्ति 2016 की तीसरी तिमाही से 2018 की प्रथम तिमाही के बीच हो जाएगी। बयान के मुताबिक, 'दिल्ली मेट्रो से अभी करीब 25 लाख लोग रोज यात्रा करते हैं और येलो तथा ब्लू लाइन इसके सबसे व्यस्त मार्ग हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली मेट्रो, मेट्रो ट्रेन, आठ डिब्बों वाली ट्रेन, Delhi Metro, Metro Train