विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2013

दिल्ली : घर में मृत पाए गए मेजर जनरल, खुदकुशी की आशंका

नई दिल्ली: आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में एक मेजर जनरल को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित अपने मकान में पंखे में बंधे फंदे से लटकता पाया गया।

पुलिस के मुताबिक राजपाल सिंह (55) को शुक्रवार को उनके घर में उनकी पत्नी ने शाम करीब छह बजे मृत हालत में देखा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक कथित सुसाइड नोट पाया गया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह अपनी नियुक्ति को लेकर परेशान हैं।

अधिकारी ने बताया कि राजपाल सिंह बिहार एवं झारखंड के लिए नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर पटना में नियुक्त थे और संभवत: छुट्टियों में दिल्ली आए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेना अफसर खुदकुशी, मेजर जनरल आत्महत्या, दिल्ली में सुसाइड, Major General Suicide, Delhi Suicide, Army Officer Commits Suicide